UP श्रमिक भरण पोषण योजना उतरप्रदेश मे ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया
जय हिन्द भाइयो और बहेनों आज हम UP श्रमिक भरण पोषण योजना के बारे मे बात करने जा रहे है ।
इस योजना को अन्य मजदूर भर्ता योजना या मजदूर भरण पोषण भर्ता योजना [कोरोना सहता भर्ता योजना ] के नाम से परिचित है ।
आप को तो पता है की आज पूरा विश्व कोरोना जेसी महामारी से लड़ रहा है ।
इस के चलते हमारे देश मे lockdown के कारण कई मजदूरो की नोकरी चली गई है ।
इसी लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्य नाथ ने UP श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरूआत की है ।
योगिजी ने इस योजना की शुरुआत के चलते कई लोग योगी श्रमिक भरण पोषण योजना का नाम देते है ।
मजदूर भर्ता योजना दो स्टेप्स मे शुरू की गई है ।
Contents
पहेला स्टेप्स यानि पहेले चरण मे मजदूरो को लिए गए जो मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक पेंशन और श्रमिक कार्ड लिया हुआ है ।
दूसरे स्टेप्स यानि दूसरे चरण मे इन मजदूरो को लिया गया है जो छूटे हुए वर्क करते थे, जेसे की कन्स्ट्रकशन लाइन जे जूड़े हुए मजदूर , दिहाड़ी मजदूर , ऑटो रिक्शो चालक , रेहड़ी वाले , कार चालक , पल्लेदार , रेलवे मे कूली का काम करता है वो इन सभी मजदूरो को दूसरे चरण मे स्थान दिया गया है ।
इन सभी निराश्रित मजदूरो को योगी श्रमिक भरण पोषण योजना के अंतर्गत योगी जी सरकार ने 1000 – 1000 रुपिए की भरण पोषण की सहता करेंगी ।
यूपी मजदूर भर्ता योजना 2020 के बारे मे पूरी जानकारी
योजना का नाम | UP श्रमिक भरण पोषण योजना |
किसने इस योजना की शुरुआत की | श्रीमान योगिजी ने |
किस डेट को लॉन्च की ? | 21 मार्च 2020 |
लाभार्थी | राज्य के मजदूर |
उदेश्य | 35 लाख + 23.70 लाख |
आवेदन की प्रकिया | ओफलाइन + ऑनलाइन
|
उत्तरप्रदेश मजदूर भर्ता सहायता योजना 2020
उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ ने up श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरुआत 21 मी मार्च 2020 के दिन को शुरुआत की है ।
इस योजना के अंतर्गत यूपी राज्य के मूल निवासी मजदूरो को उतरप्रदेश सरकार की और से 1000 रुपये की आर्थिक सहता भर्ता देने की योजना बनयो गयी है ।
और साथ मे गरीबी रेखा के नीचे रहेते परिवार यानि BPL परिवार वालो को 20 किलो गेहू और 15 किलो चावल देने का भी फेसला लिया था।
UP श्रमिक भरण पोषण योजना उतरप्रदेश मे ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया
जय हिन्द भाइयो और बहेनों आज हम UP श्रमिक भरण पोषण योजना के बारे मे बात करने जा रहे है ।
इस योजना को अन्य मजदूर भर्ता योजना या मजदूर भरण पोषण भर्ता योजना [कोरोना सहता भर्ता योजना ] के नाम से परिचित है ।
आप को तो पता है की आज पूरा विश्व कोरोना जेसी महामारी से लड़ रहा है ।
इस के चलते हमारे देश मे lockdown के कारण कई मजदूरो की नोकरी चली गई है ।
इसी लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्य नाथ ने UP श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरूआत की है । योगिजी ने इस योजना की शुरुआत के चलते कई लोग योगी श्रमिक भरण पोषण योजना का नाम देते है ।
मजदूर भर्ता योजना दो स्टेप्स मे शुरू की गई है ।
पहेला स्टेप्स यानि पहेले चरण मे मजदूरो को लिए गए जो मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक पेंशन और श्रमिक कार्ड लिया हुआ है ।
दूसरे स्टेप्स यानि दूसरे चरण मे इन मजदूरो को लिया गया है जो छूटे हुए वर्क करते थे।
जेसे की कन्स्ट्रकशन लाइन जे जूड़े हुए मजदूर , दिहाड़ी मजदूर , ऑटो रिक्शो चालक , रेहड़ी वाले , कार चालक , पल्लेदार , रेलवे मे कूली का काम करता है वो इन सभी मजदूरो को दूसरे चरण मे स्थान दिया गया है ।
इन सभी निराश्रित मजदूरो को योगी श्रमिक भरण पोषण योजना के अंतर्गत योगी जी सरकार ने 1000 – 1000 रुपिए की भरण पोषण की सहता करेंगी ।
UP श्रमिक भरण पोषण योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया
- यूपी मजदूर भरण पोषण योजना मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए Labour Department की ओफिसियल वेबसाइट प पर जाना होगा।
- उतरप्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- अब आप होम पेज पर हो ।
- क्लिक ऑन “Online Registration and Renewal” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप को वहा LOGIN यानि पंजीकरण करना पड़ेंगा उसके लिए “Registration Now ” लिखा होंगा ।
- और क्लिक करने के बाद मे “NEW Registration ” पर क्लिक करना पड़ेंगा ।
- जैसे ही आप New Registration पर क्लिक करेंगे आप को Nivesh Mitra Portal पर भेredirect कर दिया जा जाएंगा ।
- बाद मे आप को “Registration Here ” की लिंक मिलेंगी । उस पर क्लिक करे ।
- फिर जो भी डिटेल्स चाहिए वो सफलता पूर्वक पंजीकरण करे ।
- आप का रजिस्ट्रेशन होगा उसका मैसेज आप के मोबाइल फोन पर आ जाएंगा।