जय हिन्द मेरे प्यारे भाइयो, आज हम गुजरात सरकार की एक नई योजना लेके आए है । इस योजना का नाम है SSA Gujarat Online Attendance आप को नाम से ही पता चल जाएंगा की यह एक ऑनलाइन हाजरी की बात हो रही है ।
जी हा दोस्तो , आज हम SSA Gujarat Online Attendance मे लॉगिन कैसे करे और attendance system को manage कैसे करे उसके बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे।
SSA Gujarat Online Attendance Details
Contents
Sarva Shiksha Abhiyaan यह एक भारत सरकार के संविधान के 86 मे संशोधन के अनुसार 6 से 14 वर्ष के बच्चो को निशुल्क शिक्षन प्रदान करने के लिए गुजरात सरकार के शिक्षण मंत्रालय ने एक गुजरात सरकार के प्राथमिक शिक्षण को बढ़ावा देने लिए एक पहेल शुरू की है ।
इस पहेल का नाम सर्व शिक्षण अभियान नाम दिया हुआ है । SSA Gujarat योजना मे बच्चो को पढ़ाने के लिए पेशेवर शिक्षको की भर्ती भी की जाती है ।
यही नहीं लेकिन मोजूदा शिक्षको को और ज्ञान प्राप्ति के लिए SSA Training भी दी जाती है।
SSA Online Attendance के माध्यम से सभी शिक्षको पर निगरानी अच्छी तरह की जाये उसका ध्यान रखा जा रहा है ।
सभी शिक्षक निर्धारित समय पर अपने class room मे आए।
कडक अनुशासन का पालन करे।
इस के लिए इस के लिए SSA Gujarat Online school Attendance एक बहेतरीन उदाहरण है ।
दूसरे राज्य भी इस modal का पालन करे तो बहोत अच्छा है ।
SSA Gujarat Online Attendance Portal – Login @schoolattendancegujarat.org
आइये देखते है की SSA Gujarat Online Attendance Timing की detail देखते है ।
- SSA Gujarat Online Attendance Timing शिक्षको के लिए है।
- सोम से शुक्र 11:30 AM [ सुबह के 11:30 बजे] तक अपनी SSA online Hajari भर शकते है ।
- दूसरी पालि के schools मे SSA online Hajari भरने का सोमवार से शुक्रवार का timing दोपहर 02:00 बजे तक भरी जा सकती है ।
- इस पोर्टल पर ऑनलाइन भरने का शनिवार का timing है दोबारह के 12:30 बजे ।
SSA Gujarat Online Hajari सर्व शिक्षा अभियान गुजरात सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार द्वारा एक वेबपोर्टल है, जिसकी सहयता से शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन चिह्नित कर सकते हैं।
यह प्रणाली उपर्युक्त समय के अनुसार उपस्थिति दाखिल करना स्वीकार करती है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की सभी शिक्षक अपने कार्यकम का पालन अनुसासन से करे ।
हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- MukhyaMantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2020
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ क्या है ?
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
- Karnataka-Driver-Scheme-5000-Apply-online
- उतरप्रदेश राशन कार्ड मे आप का नाम है या नहीं जाने यहा ।
SSA Gujarat Online Hajari पोर्टल के benefits Or Feature
Online Hajari SSA Gujarat के लिए मुख्य रूप से निम्न लिखित हजारी पूर्ण करने की सलाह दी है ।
- SSA Gujarat Teachers Attendance
- SSA Gujarat Students Attendance
- Teachers Report
- Students Report
SSA Gujarat Online Teacher Attendance | Online Hajari Portal 2020
- सर्वप्रथम स्टेप्स आप को सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना पड़ेंगा www.ssagujarat.org पर जाएं।
2. पृष्ठ खुलने पर, नीचे स्क्रॉल करें और “Online Attendance System” पर क्लिक करें।
3. इस पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आप को http://schoolattendancegujarat.org/
पर आप जायोंगे।
4. फिर आप को Username और password जो आप को provide किया हो उससे login करना है ।
5. है ना ! बहोत आशन प्रोसैस।
दोस्तो , अगर आप को कोई भी दिक्कत हो तो आप इस साइट पर हेल्पलाइन पर फोन करके इन्फॉर्मेशन ले शकते हो।
अगर आप को कोई भी और प्रोब्लेम हो तो कृपिया आप हमे कमेंट के माध्याम से message कर शकते हो ।