PM Swamitva Yojana का लाभ क्या है और ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?
PM Swamitva Yojana : हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी ने स्वामित्व योजना नामक स्कीम का उदघाटन किया ।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020 है क्या ?
इस का प्रारंभ कब किया गया ?
Swamitva Yojana मे Registration की प्रकिया क्या है ?
Swamitva योजना का बेनिफ़िट क्या है ?
उपरोक्त सारे प्रश्न का समाधान आप को इस पोर्टल के माध्यम से मिलेंगा।
जेसे की आप को भलीभाती ज्ञात है की हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने Digital India का सपना देखा है।
और वो सपने को साकार करवाने के लिए कोई ना कोई स्कीम लॉन्च करते है वेसे ही ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की है ।
swamitva yojana के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का भी निर्माण करवाया ।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ग्रामीण लोको की समस्या का निवारण करने की जानकारी उपलब्ध है ।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का लॉन्च और अधिकारिकता पंचायती राज मंत्रालय के भीतर आता है ।
अगर आप किसान है तो इस पोर्टल पर आप अपनी जमीन की सारी जानकारी देख शकता है ।
PM Swamitva Yojana 2020 है क्या ?
जेसे की मेने पहेले भी आप को बताया की हमारे प्रधानमंत्री जी का Digital India का सपना है ।
तो इसी सपने को साकार करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने 2020 के पंचायती राज्य के दिन इस योजना की शुरुआत की है ।
स्वामित्व योजना के कारण सभी ग्रामजन की सारी समस्या का निवारण इस ऑनलाइन पोर्टल के द्व्रारा हो जाएँगे। स्वामित्व योजना का मुख्य बेनिफ़िट यह है की इस योजना को चलते भूमाफिया और भूमि की लूट कटोती होंगी ।
इस योजना के माध्याम से आप अपनी जमीन एवं property की सारी डिटेल्स ऑनलाइन देख शकते है ।
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रॉपर्टी मेपिंग का कार्य भी किया जाएंगा।
आप की प्रॉपर्टी आधार कार्ड से लिंक होंगी।
आप को इस प्रकिया के बाद मे एक certificate दिया जाएंगा।
swamitva yojana का certificate का benefit क्या है ?
जेसे की मेने आप को पहेलेभी बताया की swamitva yojana का मुख्य उद्देश्य है की Digital India ।
दूसरा उद्देश्य है भूमाफिया , भूमि की चोरी को रोकने का।
इस सर्टिफिकेट के कारण आप अपनी जमीन का हक ले शकते हो।
इस सर्टिफिकेट के जरिये आप जमीन पर यानि proparty loan भी आसानी से ले शकते हो ।
स्वामित्व योजना को लोंच करते वक्त हमारे प्रधानमंत्री जी श्रीमान नरेन्द्रमोदी जी ने यह भी घोषणा की इस स्वामित्व योजना 2020 के आधार पर ही आने वाले दिवसो मे पंचायती राज दिवस मनाया जाएंगा।
इस योजना के भीतर इनाम वितरण भी किया जाएंगा।
PM Swamitva Portal 2020 का विकास करने के लिए केंद्र सरकार अपनी और से ग्राम पंचायत को हर संभव मदद करेंगी।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का मुख्य विवरण :
योजना का नाम | पीएम स्वामित्व योजना |
विभाग | पंचायती राज मंत्रालय |
योजना की शुरुआत | पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 |
स्वामित्व योजना की वैबसाइट | https://egramswaraj.gov.in/ |
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
जेसे की आप को पता है की 24 अप्रैल को पंचायती राज्य का उत्सव मनाया जाता है । लेकिन आज के दिन कोरोना की महामारी के चलते प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश की जहारों ग्राम पंचायतों से विडियो conference से बात की ।
जेसे की मेने पहेले भी आप को बताया की ऑनलाइन जमीन की देख रेख रखने के लिए और भूमाफियाओ को अंकुश मे रखने के लिए स्वामित्व योजना का निर्माण किया गया ।
सही जमीन मालिको को आफ्ना हक मिले उसका ध्यान रखना यह primary उदेश्य है ।
साथ साथ मे सर्टिफिकेट के माध्याम से आप आशनी से लोन ले शके वो भी एक उद्देश्य है ।
हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- MukhyaMantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2020
- Jandhan-balance-check
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
- Karnataka-Driver-Scheme-5000-Apply-online
- दिल्ली सरकार मजदूरो को 5000 दूबरा देंगी
Pingback: UTTAR PRADESH NEW RATION CARD LIST 2020 | उत्तर प्रदेश नए रेशन कार्ड की लिस्ट download करे। - ThePMYojana
Pingback: How to Apply PM Mastya Samprada Yojana ? PM Mastya Samprada Yojana मै online Apply कैसे करे ? - ThePMYojana
Pingback: Bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे ? | Bihar Kisan Panjikaran Online - ThePMYojana