Indira Rasoi Yojana Rajasthan
Contents
जय हिंद , मेरे भारत के भाइयो और बहेनों आज हम Indira Rasoi Yojana Rajasthan के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने जा रहे है । दोस्तो आज सुबह यानि 29th June 2020 के दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने राज्य के सभी नगर मे Indira Rasoi yojana की शुरुआत की है ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूर को कम से कम खर्चे मे भर पेट भोजन कर शके।
लेकिन भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति वशुंधारा राजे जी ने यह कहा है की यह योजना पहेले से अस्तित्व मे थी ।
और यह योजना और कोई नहीं लेकिन अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम ही बदला है ।
Rajasthan Sarkar के अनुसार इस योजना को लागू करने मे प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपैया का बोज राज्य सरकार की तिजोरी पर पड़ेंगा।
इन्दिरा रसोई योजना के बारे मे विस्तृत मे जाने कुछ तथ्य ।
Indira Rasoi Yojana Rajasthan का स्लोगन है “कोई भूखा ना सोए “।
इस योजना को लागू करने के लिए 3 IAS अफसर को चैनाई ‘अम्मा रसोई’ योजना कैसे काम करती है ।
उसका पता लगाने के लिए भेजा गया था।
इस योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपैया का खर्चा प्रति वर्ष राज्य सरकार चुकाएंगी।
यह योजना अन्नपूर्णा योजना के जेसी ही है ।
किसी एक संस्था को रसोई का संचालन करने का काम नहीं मिलेंगा।
इन्दिरा रसोई योजना के संचालन जिल्ला स्तर पर इस योजना का संचालन अधिकारी यानि नोडल अधिकारी जिल्ला कलेक्टर होंगे।
इस योजना के अनुसार इस योजना का कार्यभार विभिन्न NGO को दिया जाएंगा , aur निकायवार जोड़ा जाएंगा।
इस योजना मे हर शहर मे भोजन की व्यवस्था उपलब्ब्ध की जाएंगी।
जिसके अनुसार नगर पालिका क्षेत्र मे 2 भोजन स्थल होंगे , नगर परिषद मे 5 रसोई घर होंगे , और नगर निगम मे 8 रसोई घर होंगे।
इस योजना के अनुसार सरकारी भवनो और विभिन्न NGO भवन मे रसोई बनाई जाएंगी ।
एक साथ भोजन कर शके उसकी व्यवस्था भी की जाएंगी।
इस योजना के अनुसार केवल 8 रुपये मे क्ष्रमिक को भोजन मिलेंगा।
हलाकी यह बात भी सही है राजस्थान के लोगो की मांग थी की अन्नपूर्णा योजना को दूबरा शुरू की जाये ।
इस योजना को लॉन्च करते वक्त अशोक गहेलोत जी ने यह बोला की हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए प्रयाप्त मात्रा मे सूविधा उपलब्ध नहीं थी ।
लेकिन उनके प्रयासो से 25000 मरीजो की रोज इलाज कर शके वैसी सुविधा राजस्थान मे उपलब्ध किया गया है ।
शुरुआत मे रिकवरी Rate 54% थे अब रिकवरी rate 78% तक पहोच चुका है ।
इस योजना के साथ साथ सामाजिक योजना पेंशन योजना को भी लॉन्च किया गया ।
आइये देखते है ।
सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना के बारे मे विवरण ।
Indira Rasoi Yojana Rajasthan के बारे मे जिक्र करते वक्त श्रीमान अशोक गहलोत ने वीडियो कांफेसिग मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का जिक्र किया गया ।
अशोक जी ने कहा की लोकडाउन मे हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अनर्गत 2800 करोड़ रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया।
जिसके अनुसार 78 लाख लाभार्थी को पेंशन दिया गया ।
साथ मे 2500 रुपये की नगद सहायता BPL , अंतयोदय कार्ड के धारक को और निसहाय लोगो को उन्होने राशि प्रदान की।
दोस्तो आशा करता हू की आप को हमारा आर्टिक्ल पसंद आया होंगा। आप हमने जुड़े रहे । अगर आर्टिक्ल पसंद आया हो तो कृपिया आप कॉमेंट बॉक्स मे मेसेज करे ताकी हमे नए आर्टिकल लिखने की प्रेरणा मिले । राजस्थान राज्य की और योजना के लिए यहा क्लिक करे ।
हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- MukhyaMantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2020
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ क्या है ?
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
- Karnataka-Driver-Scheme-5000-Apply-online
- उतरप्रदेश राशन कार्ड मे आप का नाम है या नहीं जाने यहा ।
राजस्थान अन्नपूर्णा योजना और इन्दिरा रसोई योजना मे क्या विभिन्नता है ?
- राजस्थान अन्नपूर्णा योजना और इन्दिरा रसोई योजना मे कोई खास फरक नहीं है ।
- अन्नपूर्णा योजना राजस्थान मे रसोई अलग अलग जगह पर बनती थी ।
- इस का वितरण विभिन्न जगहो पर वेंन मे किया जाता था ।
- लेकिन इन्दिरा रसोई योजना राजस्थान मे वेन यानि गाड़ी की जगह जिस जगह पर भोजन बनता है, उसकी जगह खाना खाने की व्यवस्था भी की जाएंगी।
- इन्दिरा रसोई योजना तमिलनडू सरकार की अम्मा रसोई योजना के आधार पर इस स्कीम को बनाया है ।