जय हिन्द, मेरे भारत के भाइयो और बहेनों आज समग्र देश कोरोना की महाबीमारी से जुड़ रहा है ।
समग्र विश्व इस महाबीमारी के झपट मे आ गया है ।
तभी हमारे प्रधानमंत्री जी ने धर मे रहेना का देश दिया है ।
साथ मे उनको जो लोग हररोज कमाते है और खाते है इसका ध्यान भी है ।
उनके लिए हमारे प्रधान मंत्री जी ने पीएम जनधन योजना के तहत 3 महीने मुफ्त LPG सिलिंडर देने का फैसला लिया है ।
जिसके नाम LPG Cylinder है उनके खाते मे पैसे ट्रान्सफर किया जाएंगा ।
और इसके साथ मे केंद्र सरकार ने जो महिला के पास जनधन खाता हो।
तो उसके बेंक अकाउंट मे 500- 500 रुपए जमा करवा ने फैसला भी लिया है ।
और साथ मे PM KISAN YOJANA के तहत 2000 रुपये के किस्से भी जमा करवाने का फैसला लिया है ।
आइये देखते है, की 3 महीने की मुफ्त LPG cylinder का पैसा आपके खाते मे आया या नहीं उनकी जांच केसे करे ।
pm yojana Scheme list due to corona
जब मोदीजी ने पूरे भारत को lokdown करने का फैसला लिया तब उनको गरीबो का खयाल रखते हुये तीन योजना लोच की है ।
- जिन महिला ओ ने जनधन एकाउंट मे 500 – 500 जमा करने का फैसला लिया ।
- किसानो के अकाउंट मे PM – KISAN yojana के तहत 2000 रुपैया जमा करने का फैसला लिया।
- उज्ज्वला योजना के तहत जिन्हों ने गैस कनेकशन लिया हो उनको मुफ्त मे 3 महीने मे 3 कनेकशन मिलेंगे ।
हमारी दूसरी योजना भी चेक करे ।
कैसे चेक करे की LPG खाते मे रूपिये जमा हुए या नहीं ।
आइये देखते है , की एलपीजी बेंक अकाउंट मे पैसा जमा हुआ या नहीं लेकिन उसके लिए निम्न लिखित पॉइंट को अनुसारना पड़ेंगा ।
- सबसे पहेले आप को web browser open करना पड़ेंगा ।
- उसके बाद आप को PFMS Portal का URL web browser मे insert करे ।
- यदि आप के पास ओफ़्फ़िसियल url नहीं है तो यहा क्लिक करे ।
- यह पोर्टल ओपेन होने के बाद know your payment पर क्लिक करे ।
- उसके पचयात आप को बेंक का नाम डालना पड़ेंगा और account नंबर डालना पड़ेंगा ।
- ध्यान रहे जब गेस का कनेकशन लेते समय जो account नंबर दिया हो उसी अकाउंट का नंबर डाले ।
- उसके बाद आप को word verification डालना बेहद जरूरी है ।
- फिर search का button प्रेस करने के बाद मे ही आप के सामने जानकारी आएंगी की किस स्कीम के कितने पैसे आए ।
दोस्तो , आशा करता हू की मेने यहा पर कोरोना महामारी के चलते 3 योजना प्रधानमंत्री जी ने पेस की है ।
उसका लाभ आप को मिला या नहीं यह जानने के लिए यहा जानकारी जो दी है ।
और हमारे साथ जुडने के लिए कॉमेंट section मे मेसज करना भिलिएंगा नहीं ।