Bihar Pravasi Majdoor Ghar vapsi Panjikaran Help Line
Contents
- 1 Bihar Pravasi Majdoor Ghar vapsi Panjikaran Help Line
- 2 Bihar Pravasi Yatra Panjikaran
- 3 Bihar Pravasi Majdoor Ghar Vapsi Online Registration
- 4 बिहार प्रवासी मजदूर धर वापसी के लिए नोडल अधिकारी के Helpline Number
- 5 Help Line Number Bihar Pravasi Majdoor
- 6 Process of Online Registration on https://covid19.bihar.gov.in/
- 7 बिहार घर वापसी पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज़
- 8 हमारे साथ दूसरी योजना के बारे मे पढे।
मेरे प्यारे देश वासियो आज हम इस आर्टिक्ल मे जानेगे की Bihar Pravasi Majdoor Ghar Vapsi Registration [बिहार प्रवासी मजदूर धर वापसी पंजीकरण ] कैसे करे ।
उनके बारे मे पूरी जानकारी हम आप को इस आर्टिक्ल मे बाताएंगे और साथ मे बिहार सरकार का बिहार प्रवासी मजदूर योजना का helpline नंबर क्या है उनके बारे मे जानकारी भी हम आप को बताएँगे ।
दोस्तो जेसा के आप जानते हो की Covid-19 की महामारी के चलते हमारे देश ने lockdown करने का फैसला लिया है ।
आज पूरे देश मे lockdown के 43 दिवस हो गए है और lockdown 3.0 भी लागू किया गया है ।
बहोत सारे एसे लोग है वो इस lockdown मे फसे हुए है ।
कई लोग एसे होते है की रोजी कमाने के लिए हजारो माइल दूर काम करने जाते है ।
आज इस महामारी के चलते उन बाहार के राज्य मे फ़से हुये है ।
आपने आपने राज्य के लोगो ने उनके नागरिक को वापस बुलाने के लिए प्रयास शुरू किए है ।
Bihar Pravasi Yatra Panjikaran
जेसे की मेने पहेले भी बताया की कोरोना की महामारी के चलते सारे राज्य के लोग आपने नागरिक को वापस अपने घर लाने का प्रयास करने लगे।
वैसे ही बिहार के मुख्य मंत्री श्रीमान नितीश कुमार ने इस lockdown मे फ़से लोगो को घर वापसी के एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है ।
इस योजना के चलते कोई भी व्यक्ति बिना काही जाये online registration Form भर शकता है ।
यहा आप को Bihar Pravasi Majdoor Dhar Vapsi Registration के बारे मे पूरी जानकारी आप को इस आर्टिक्ल मे बताने का प्रयत्न करूंगा।
बहोत सारे एसे लोग है जो बाहर के राज्य मे फ़से हुये है , तो वो लोग बिहार धर वापसी के लिए पंजीकरण की डीटेल जानना चाहते है ।
बिहार के मुख्य मंत्री श्रीमान नितीश कुमार ने बिहार राज्य के बहोत सारे नोडेल अधिकारिओ को इस काम मे लगाया है।
नितीश कुमार ने नोडेल अधिकारिओ का नंबर भी जारी किया है ।
आप को आपने जिलले यानि आप जिस जिल्ले मे रहेते हो इस जिल्ले के नोडल अधिकारी को फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा ना पड़ेगा ।
Bihar Pravasi Majdoor Ghar Vapsi Online Registration
हालकी बिहार सरकार ने एक वेबसाइट तो शुरू की है लेकिन जेसे की आप फोटो मे देखते है ।
वेसे टेक्निकल फोल्ट के कारण वेबसाइट नहीं खुलेंगी।
अगर आप को बिहार प्रवासी मजदूर सहायता की वेबसाइट पर जाना हो तो नीचे मेने वेबसाइट की लिंक राखी है ।
लेकिन https://covid19.bihar.gov.in/ पर एक सूचना लिखी हुई है वो आप को ऊपर दिखाई गई होंगी की तकनीकी खामी के कारण ऑनलाइन registration की लिंक मोजूद नहीं है की असुविधा के लिए खेद है ।
लेकिन कोई बात नहीं यहा हमने आप के राज्य के अधिकारी का नंबर लिखा हुआ है ।
नोट : इस योजना का नाम Bihar Pravasi Majdoor Ghar Vapsi Registration है तो इस का मतलब यह नहीं की केवल मजदूर ही रजिस्ट्रेशन करवा शकते है । अगर आप student है या फिर घूमने के लिए आए है और कही और राज्य मे फ़से हुए है तो आप भी रजिस्ट्रेशन करवा शकते हो।
बिहार प्रवासी मजदूर धर वापसी के लिए नोडल अधिकारी के Helpline Number
यदि आप बिहार राज्य के नागरिक है और lockdown के चलते आप किसी अन्य राज्य मे फ़से हुए है ।
यहा पर नीचे मेने राज्य के नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है ।
आप को अपने राज्य के [जिस राज्य मे फ़से हुए हो उस राज्य के नोडल अधिकारी ] के मोबाइल नंबर पर फोन करकेआप को बताना पड़ेंगा।
जेसे की आप बिहार के किस तालुका और जिल्ले के है और आप कोण से राज्य मे और कहा फ़से हुए है ।
Help Line Number Bihar Pravasi Majdoor
राज्य | नोडल अधिकारी | मोबाइल नंबर |
दिल्ली हिमाचल प्रदेश | पालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस | 9599823200 9717691086 |
जम्मू कश्मीर लद्दाख | शैलेंद्र कुमार बीए एस | 9717691086 |
पंजाब | मनजीत सिंह आईपीएस | 9473191753 |
हरियाणा | दिवेश सेहरा आईएएस | 8544404189 |
राजस्थान | प्रेम सिंह मीणा आईएएस | 9473191456 |
गुजरात | बी कार्तिकेय आईएएस | 9810922727 |
उत्तराखंड | विनोद सिंह आईएएस | 9473191491 |
उत्तर प्रदेश | विनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस | 9473191491 6203149319 |
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ | मयंक कुमार आईएएस | 9473191429 |
उड़ीसा | अनिरुद्ध कुमार आईएएस | 9473197815 |
झारखंड | चंद्रशेखर आईएएस | 9661472483 |
वेस्ट बंगाल | किम आईपीएस | 7739811111 |
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम | आनंद शर्मा आईपीएस | 8135900400 |
आंध्र प्रदेश तेलंगाना | एम रामाचंदरूडू आईएएस | 7250687373 |
अगर आप भी अपने घर बिहार जाना चाहते है तो कृपिया आप को अपना रजिस्ट्रेशन ऊपर लिखे हुए नंबर पर फोन करके करवाना पड़ेंगा।
यदि आप जिस राज्य मे फ़से हुए है और आप के राज्य का नंबर ऊपर दिखाई नहीं देता तो आप घबराइए नहीं ।
आप कोई भी राज्य के नोडल अधिकारी को फोन करके रजिस्ट्रेशन करवा शकते हो ।
दोस्तो जेसे ही आप का नंबर आएंगा या कोई भी प्रोसैस होने पर आप को इन्फॉर्म की जाएंगी के आप को केसे बिहार घर ले जाएँगे।
Process of Online Registration on https://covid19.bihar.gov.in/
दोस्तो आज मे पोस्ट लिख रहा हू तब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार सरकार ने चालू नहीं की है ।
- लेकिन आप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहा क्लिक करे ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मे आप के सामने एक बॉक्स खुलेगा ।
- उसके बाद मे आवेदन करने के लिए आप के सामने लिंक पर क्लिक करे ।
- आप के सामने फोरम आएंगा उसको भरने के बाद मे सबमिट पर क्लिक करे ।
- आप का submission successfully का मेसेज आप के सामने आ जाएंगा ।
बिहार घर वापसी पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज़
- दोस्तो आप जब भी नोडल अधिकारी को फोन करते है तो यह दस्तावेज़ आपने पास रखिए ।
- या आप ऑनलाइन पंजीकरण करते है तब भी यह दस्तावेज़ आप के पास रखना आवश्यक है ।
- आप को कोई भी फोटो आई दी प्रूफ आप के पास रखना आवश्यक है ।
- जेसे की आधार कार्ड , ड्राविंग लाइयन्स , वॉटर कार्ड इन मे से कोई भी एक।
- मोबाइल नंबर ।
- आवास का पता ।
- आप के बिहार के किसी भी सगा संबंधी और परिवार के सदस्य का नंबर ।
- आप जहा पर फ़से हुए है उस जगह का पता।
दोस्तो आशा करता हू की आप को मेरा आर्टिकल पसंद आया होंगा ।
भगवान या खुदा आप को इस महामारी से लड़ने की शक्ति दे ।