Bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे ? |Bihar Farmer Registration @ dbt agriculture Portal
Contents
- 1 Bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे ? |Bihar Farmer Registration @ dbt agriculture Portal
- 2 कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण कैसे करे ?
- 2.1 बिहार कृषि रजिस्ट्रेशन के लिए किस दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी ?
- 2.2 बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने की विधि क्या है ? BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION PROCESS
- 2.3 हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- 2.4 बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म
- 2.5 DBT Agriculture का HELP LINE phone number – 0612 22 33 555
जय हिन्द मेरे प्यारे देश वासीओ , आज हम Bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे इस के बारे मे पूरी जानकारी दी है। बिहार सरकार के Agriculture (कृषि) मंत्री द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है । इस पोर्टल की मुख्य उद्देश्य किसान योजना का लाभ किसान एक ही जगह यानि एक ही प्लैटफ़ार्म से ले सके ।
Bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन करने के लिए DBT Agriculture की एक ऑनलाइन वैबसाइट पोर्टल की तैयार किया गया है ।
इस पोर्टल के जरिये सभी किसानो को किसान योजना ओ का लाभ लेने की सुविधा होंगी।
आप को एक बात हम जनाते है की बिहार किसान योजना का लाभ लेने के लिए बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म भरना अति आवश्यक है ।
bihar किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त किसानो को अपनी जानकारी सही भरनी पड़ेंगी।
DBT Agriculture ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत किए गए किसानो को बिहार किसान योजनाओ का लाभ मिलेंगा।
इसलिए कृषि विभाग की एक और कोशिश रहेंगी की महतम किसान आफ्ना पंजीकरण ऑनलाइन करे ।
इस पोर्टल के जरिये सभी किसानो और सरकार दोनों पक्षो को ऑनलाइन पंजीकरण का लाभ मिलेंगा।
कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण कैसे करे ?
DBT AGRICULTURE एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल है ।
इस पर की जाने वाली पंजीकरण बिहार सरकार की योजना ओ को लाभ लेने के लिए अति आवश्यक है ।
बिहार कृषि रजिस्ट्रेशन के लिए किस दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी ?
- सब से पहेले आधार कार्ड नंबर (यूआईडी) की आवश्यकता आप को पड़ेंगी।
- मोबाइल नंबर जो भी आधार कार्ड के साथ लिंक है उनकी आवश्यकता पड़ेंगी।
- ध्यान रहे मोबाइल नंबर working condition मे होना चाहिए क्यूकी OTP मोबाइल पर ही आएंगा।
- किसान का जिस बेंक मे खाता है उनकी detail जेसे की बेंक का नाम , बेंक का IFSC CODE , बेंक का खाता नंबर वगेरे ।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन घर बैठे ही आफ्ना रजिस्ट्रेशन करावा शकते है। आइये देखते है की कैसे आप को बिहार किसान पोर्टल यानि DBT पर आफ्ना रजिस्ट्रेशन करवा ना है ।
बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने की विधि क्या है ? BIHAR FARMER ONLINE REGISTRATION PROCESS
मित्रो सब से पहेले आप जब भी बिहार कृषि रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण करना शुरू करे ।
उससे पूर्व आप के पास ऊपर जो मेने बोला वो आवश्यक दस्तावेज़ आप के पास मोजूद रखे ।
उसके बाद आप को सब से पहेले bihaar किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए बिहार किसान पोर्टल को ओपेन करना पड़ेंगा।
DBT Agreeculture Farmer रजिस्ट्रेशन करने के आप को इस वैबसाइट पर जाना पड़ेंगा । https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
यहा पर मुख्य मेनू यानि Main Menu मे पंजीकरण का MENU दिखाई देंगा उस पर क्लिक करे ।
उस मेनू के नीचे पंजीकरण करे का menu दिखाई देंगा उस पर क्लिक करे ।
जैसे ही आप पंजीकरण करे उस मेनू मे क्लिक करते है आप को नए पुष्ट पर Redirect किया जाएंगा।
आप को रजिस्ट्रेशन करवा ने के लिए तीन विकलप दिखाई देंगा ।
- DEMOGRAPHY + OTP
- DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
- IRIS WORKING
आप को इन तीन ऑप्शन मे सब से पहेला वाला option चुनना पड़ेंगा।
क्यो की अन्य विकल्पो मे आप को फिंगर प्रिंट रीडर machine की आवश्यकता पड़ेंगी ।
IRIS यानि EYE SCANING MACHINE की भी आवश्यकता पड़ेंगी।
आप को पहेला वाला ऑप्शन पसंद करना पड़ेंगा ।
फिर आप को आपने आधार नंबर की संख्या लिखनी पड़ेंगी।
फिर आप का नाम जो भी आधार मे प्रिंट होके आया है वैसे ही आप ना नाम दर्ज करवाना पड़ेंगा।
जैसे की मै ने आप को पहेले ही बताया है की आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आप के पास रखे ।
जो भी मोबाइल आधार कार्ड से लिंक है उस पर OTP [one Time Password] उस पर आएंगा ।
वो पोर्टल पर दर्ज करे । नीचे validate OTP का बटन होंगा उस पर क्लिक करे ।
आधार कार्ड का इन्फॉर्मेशन सही डालने पर नया पेज open होंगा।
इन मे से आप को किसान पंजीकरण पर क्लिक करना पड़ेंगा।
हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- MukhyaMantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2020
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ क्या है ?
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
- Karnataka-Driver-Scheme-5000-Apply-online
- उतरप्रदेश राशन कार्ड मे आप का नाम है या नहीं जाने यहा ।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म
जैसे ही आप किसान पंजीकरण पर क्लिक करते हो आप के सामने एक बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म खुलेंगा उसको भरना पड़ेंगा।
इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक सही इन्फॉर्मेशन के साथ भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
आप का पंजीकरण sucessfully complete हो गया है ।
आप को पंजीकरण numbar को सूरक्षित स्थान पर लिखना आवश्यक है ।
DBT Agriculture का HELP LINE phone number – 0612 22 33 555
दोस्तो , Bihar किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रकिया मे ने यहा आसान शब्दो मे आप के सामने रखने की कोशिश की है । आशा करता हू की आप को मेरा यह आर्टिक्ल पसंद आया होंगा । दोस्तो अगर आप को पंजीकरण करते वक्त कोई भी समस्या आती हो तो 0612 22335555 पर संपर्क करके आप नि समस्या का निदान कर शते है ।
अगर आप को बिहार राज्य की दूसरी योजना के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपिया बिहार योजना पर क्लिक करे ।