जय हिंद , मेरे प्यारे भाइयो और बहेनों आज हम अरुणाचल राज्य सरकार ने Arunachal Pradesh Vitiy Sahayta yojana लोंच की है ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के महामारी के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकारो ने मिल कर लोकडाउन का अमल किया है ।
और आज तकरीबन 35 दिन हो गए है ।
दोस्तो इस लोकडाउन मे राज्य के बाहर फसे लोगो को वितीय सहायता करने के लिए विभिन्न राज्य ने उनके नागरिकों के लिए vitiy sahayta yojana लोंच की है ।
इसी चलते अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इसी सोमवार को tweet करके यह जानकारी दी है ।
की जो लोग अरुणाचल प्रदेश राज्य के बाहर काम करते है और लोक डाउन मे राज्य की सीमा से बाहर फसे हुए है ।
उन लोगो को अरुणाचल सरकार के द्व्रारा वितीय सहायता की घोषणा की है ।
और वितीय सहायता प्राप्त करने के लिए आप को इस आर्टिक्ल मे लिखे सारे steps फॉलो करने पड़ेंगे और article को अंत तक पढ़ना पड़ेंगा।
अरुणाचल प्रदेश वितीय सहायता योजना प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ ।
अगर आप अरुणाचल प्रदेश के स्थायी नागरिक है और राज्य से बहार रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए है।
तो आप भी इस योजना के लाभार्थी बन शकते है ।
तो इसके लिए क्या जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेंगी उसकी लिस्ट नीचे है ।
- जो भी व्यक्ति वितीय सहायता के लिए आवेदन कर्ता है।
- तो आप के पास अरुणाचल प्रदेश का UID मतलब AADHAR CARD होना अति आवश्यक है ।
- और आवेदन कर्ता को अपने फोन से photo click करके भेजना पड़ेंगा ।
- आवेदक कर्ता को रजिस्ट्रेशन करते वक्त Mobile Number होना अति आवश्यक है ।
- और सहायता की रकम प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास खुद का बेंक अकाउंट होना आवश्यक है ।
- और आवेदन करते वक्त बेंक का अकाउंट नंबर देना आती आवश्यक है ।
- Bhamashah Kavtch Yojana
- Exemption Pass in Lockdown
- Jandhan-balance-check
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
अरुणाचल प्रदेश वितीय सहायता योजना मे apply कैसे करे ।
- पहेला स्टेप आप को सब से पहेले अरुणाचल प्रदेश की ओफिसियल साइट पर जाना पड़ेंगा और साइट का एड्रैस http://www.arunachalpradesh.gov.in/ जाना होंगा।
- जब बी Arunachal Pradesh की official वेबसाइट खुलने के बाद COVID – 19 के नाम से लिंक मिलेंगी ।
- COVID 19 पर क्लिक करने के बाद मे नीचे दिखाई गए फोटो के जेसी लिंक खुलेंगी ।
- Arunachal Pradesh State Control Room Information Center का help line नंबर पर कॉल करके इन्फॉर्मेशन ले सकते हो ।
- हेल्प लाइन नंबर है । +91 360 2292 774 / 2292775 / 2292777 पर आप को कॉल करना पड़ेंगा ।
- TOLL FREE नंबर पर कॉल करना पड़ेंगा 104 / 1075 .
दोस्तो , आशा करता हु की आप को मेरी इस जानकारी से लाभ मिला होंगा।
अगर आप का कोई और दोस्त भी लोक डाउन मे फसा हो तो उसकी आर्थिक मदद करे,
और इस आर्टिक्ल को कृपिया इस आर्टिक्ल को ज़रूरियात मंद के पास share करे ।
Pingback: Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana 2020 मे Online Registration कैसे करे ? - ThePMYojana