राजस्थान अपना खाता पोर्टल | अपना खाता rajasthan
जय हिन्द , मेरे प्यारे भाई बहेनों आज हम राजस्थान अपना खाता नकल वेब पोर्टल [राजस्थान अपना खाता पोर्टल] के बारे मे जानकारी देना चाहते है ।
क्या आप जानते है ? की आप घर बैठे बिना किसी कचेरी के धक्के खाये बिना आपने खेत का नक्शा देख शकते है ।
आज मै आप को https://thepmyojana.in/ मे इस आर्टिक्ल के माध्यम से आप को बताना चाहता हू की
कैसे आप घर बैठे राजस्थान अपना खाता पोर्टल से अपने खेत का नक्शा देख शकते है ?
हमारे प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्य की सरकार ने digital India का सपना साकार करने के लिए प्रयत्न किए है।
उसी प्रयत्न के भाग रूप विभिन्न राज्य की सरकार ने आपने राज्य के किसानो की ज़िंदगी आसान बनाने का प्रयत्न निरंतर करती रही है ।
DIGITAL INDIA के प्रयत्न के भाग रूप एक पोर्टल राजस्थान सरकार ने किसानो के लिए लॉन्च किया है।
और वो पोर्टल का नाम है राजस्थान आफ्ना खाता E – DHARTI नाम से लॉन्च किया है ।
इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपनी जमीन के कागजात , Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal , खेत का नक्शा राजस्थान इत्यादि rajasthan apna khata official website के मध्याम से देख सकते है ।
यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है और राजस्थान भू लेख या E – DHarti पोर्टल के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप को यह आर्टिक्ल अंत तक देखना पड़ेंगा।
राजस्थान भू लेख ऑनलाइन खेत का नक्शा कैसे देखे ?
दोस्तो आप राजस्थान खेत का नक्शा कैसे देखे ?
उसके बारे मे पूरी जानकारी आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करेंगे ।
साथ मे आप यह भी जानकारी प्राप्त करेंगे की कैसे आपने खेत के कागजात यानि Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal देखे ।
राजस्थान अपना खाता पोर्टल [E – Dharti Rajasthan portal] के लाभ क्या है ?
- राजस्थान E- Dharti Portal के माध्यम से आप Apna Khata Jamabandhi अपने खेत की निकाल शकते है।
- इस के लिए आप को केवल राजस्थान आफ्ना खाता भूमि का नंबर दाल कर सारी detail ले सकते है।
- जैसे की खेत की जमाबंधी की नकल , खशरा नक्शा , खेत का नक्शा , खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट यह सारी information आप घर बैठे बिना पटवारी के यहा धक्के खाये बिना ले शकते है ।
- आप दुनिया मे किसी भी कोने मे क्यू ना हो आप आसानी से आपने खेत के कागजात और खेत का नक्शा आशनी से इंटरनेट के माध्यम से देख शकते है।
आइये देखते है की राजस्थान जमाबंधी की नकल ऑनलाइन कैसे देखे ? उसके लिए आप को नीचे लिखे गए सारे स्टेप को फॉलो करना पड़ेंगा।
राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमाबंधी के नकल कैसे देखे ?
Rajasthan Online जमाबंधी की नकल देखने के लिए आप को Rajasthan अपना खाता पोर्टल जिसका नाम E- Dharti है उसको open करना पड़ेंगा।
Rajasthan E-Dharti पोर्टल पर जाने के लिए यहा क्लिक करे ।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद मे सब से पहेले आप को आपने जिलले का चयन करना पड़ेंगा ।
- उसके लिए आप को राजस्थान के नक्शे मे से आपने जिलले पर क्लिक करना पड़ेंगा।
- फिर आप के सामने तहसील की आकृति यानि नक्शा होंगा ।
- आप को आपने तहसील का चयन करना पड़ेंगा।
- फिर आप को अपने तहसील के नाम पर क्लिक करना पड़ेंगा।
- फिर आप को अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना पड़ेंगा।
- अपने गाँव पर क्लिक करने के पच्यात आप के सामने एक फॉर्म open होंगा।
- इस फॉर्म मे आप को सारी जानकारी सही तरीके से भरनी पड़ेंगी।
- सब से पहेले आप को अपना नाम दर्ज करवाना पड़ेंगा ।
- आवेदक का शहर का नाम दर्ज करवा ना पड़ेंगा ।
- आवेदक का address और pincode दर्ज करवाना पड़ेंगा।
- फिर आप को विकल्प चुनना पड़ेंगा जैसे की आप किस इन्फॉर्मेशन के सहारे Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal निकालना चाहते हो ।
यदि आप इस इन्फॉर्मेशन को ऑनलाइन download करना चाहते है तो आप इस की pdf download कर शकते है ।
आइये अब हम देखते है की राजस्थान भू नक्शा खसरा map online कैसे DOWNLOAD करते है ?
जिसे कई लोग राजस्थान भू-लेख के नाम से जानते है । आइये इस के बारे मे जानकारी हम प्राप्त करते है ।
राजस्थान खसरा मेप ऑनलाइन डाउनलोड | अपने खेत का नक्शा कैसे देखे ?
आइये अब हम जानते है की कैसे हम अपने खेत का भू मेप Download करे ? इस के बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करते है ।
यदि आप राजस्थान भूलेख मतलब खसरा मेप देखना चाहोंगे तो आप उसे राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर यह सुविध उपलब्ब्ध नहीं है ।
उसके लिए आप को दूसरे पोर्टल पर जाना पड़ेंगा।
भूलेख राजस्थान पोर्टल की लिंक bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha है ।
सबसे पहेले आप को ऊपर दिखाई दी गई लिंक को क्लिक करना है ।
आप के सामने ऊपर दिखाई दिया गया नक्शा open होंगा।
फिर आप को आपने district का नाम , तहसील का नाम , और आप के गाँव मतलब जहा जमीन है वो details select करे ।
जेसे ही डिटेल्स आप सिलैक्ट करते हो तो आप के सामने आप की जमीन का नक्शा आ जाएंगा।
दोस्तो , आशा करता हू की आप को इस आर्टिक्ल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होंगी। अगर आप कोई भी सुजाव देना चाहते है तो कृपिया कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमे लिख शकते है।