गरीब कल्याण रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन | गरीब कल्याण रोजगार योजना फॉर्म | गरीब कल्याण रोजगार योजना आवेदन | गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान | गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 रजिस्ट्रेशन |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्रमोदी जी ने 6 राज्यो मे 116 जिललों मे किया । जैसा की आप जानते हो की covid – 19 की महामारी के चलते कई लोग अपनी रोजगारी को छोडकर आपने आपने घर पर वापस गए है ।
हमारे प्रधानमंत्री श्री ने उनमज़दूर जो कोरोना की वजह से अपनी रोजगारी छोडकर गाँव आए है उनको आपने गाँव मे ही रोजी मिल शाके उनके लिए हमारे प्रधान मंत्री जी ने पूरे देश मे 6 राज्यो के 116 जिलो मे यह योजना शुरू की है ।
गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान मे मजदूर को तकरीबन 125 दिनो तक रोजगार दी जाएंगी। इस योजना मे सरकार तकरीबन 50 हजार करोड़ का खर्च करेंगी।
आइये देखते है गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 मे क्या नई बात है ?
गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
जैसे की मैंने पहेले भी आप को बताया की covid 19 यानि कोरोना की वजह से कई लोग अपनी रोजगारी छोडकर आपने गाँव की और चले गए । इस के लिए कई लोगो की रोजगारी चली गई और उन लोगो को अपने गाँव मे ही रोजगारी के अच्छे अवसर प्राप्त हो । इस उद्देश्य के साथ हमारे प्रधानमंत्री श्री ने गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 प्रवासी मजदूर का शुभारंभ किया ।
ताकि सभी प्रवाजी मजदूरो आपने गाँव मे स्वाभिमान से जी शके और किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान मे विभिन्न मजदूरो को अपने कौशलय के हिसाब के अनुसार काम मिले। इसमे विभिन्न प्रकार के 25 तरह के काम किए जाएँगे।
हमारे साथ अन्य योजना के बारे मे भी पढे ।
- MukhyaMantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2020
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ क्या है ?
- Bihar Pravasi Majdur sahayta
- Indira Rasoi Yojana
- उतरप्रदेश राशन कार्ड मे आप का नाम है या नहीं जाने यहा ।
गरीब कल्याण रोजगार योजना के कामो की लिस्ट क्या है ?
गरीब कल्याण रोजगार योजना के कामो की लिस्ट नीचे दिखाई है जो Government of India ने जारी की है ।
- कोम्युनिटी सैनिटाइजेशन
- कॉम्प्लेक्स ,
- गाँव पंचायत के भवन
- वित आयोग के अंतर्गत किए जाने वाले काम ,
- पौधारोपन
- जल संरक्षण और सिंचाई
- होर्टीकल्चर
- आंगनवाड़ी केंद्र ,
- जलसंरक्षण और सिंचाई
- कूए की खूड़ाई
- PM आवास योजना ग्रामीण ,
- PM ग्राम सड़क योजना ,
- नेशनल हाइवे वक्स
- रेलवे के काम ,
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन ,
- PM KUSUM ,
गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभीतक कोई ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च नहीं की है ।
आप आपने गाँव की गाँव पंचायत मे जाकर इस योजना मे आवेदन के लिए क्या जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत है ?
इस के बारे मे जानकारी ले शकते हो ।
1और जैसे ही इस योजना के बारे मे जानकारी प्राप्त होती है हम इस आर्टिक्ल मे इन्फॉर्मेशन दे देंगे।